Ai se Video Kaise Banaye | AI से कार्टून वीडियो बनाना हुआ चुटकियों का काम

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपके साथ ऐसी वेबसाइट साझा करने जा रहा हूं। जिससे की आप Ai se video kaise banaye या फिर कार्टून वीडियो बहुत आसानी से बना सकते हैं। जिनको बनाने में अधिक समय लगता था। वह आज की तारीख में बहुत ही आसान हो चुका है। आप में से बहुत लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं टेक्नोलॉजी डिजिटल वर्ल्ड इतना बड़ा हो चुका है। आज की तारीख में की लोग घर बैठे पैसा कमा रहे हैं, इसलिए हम आपके साथ एक ऐसी चीज साझा करने जा रहे हैं। जिससे आप अच्छा खासा अमाउंट ऑन कर सकते हैं।

दोस्तों कार्टून वीडियो का चलन आ चुका है और कार्टून वीडियो बनाना बेहद मुश्किल है लेकिन ऐआई इंटेलिजेंस के माध्यम से AI से कार्टून वीडियो बनाना हुआ चुटकियों का काम में बनाई जा सकती है। वह भी बहुत अच्छी इसलिए ऐसी बहुत सी वेबसाइट है लेकिन जिससे आप कार्टून वीडियो बना सकते हैं। लेकिन हम आपके साथ सब में से एक बेस्ट वेबसाइट साझा करेंगे जो आपके लिए भी आसान हो और आप इजीली उसे अपना वीडियो बना पाए। मोबाइल से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं और ये वीडियो आप मोबाइल से भी बना सकते है।

Whatsapp Community ज्वाइन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
Telegram CommunityAi कम्युनिटी से जुड़े रहने के लिए अभी ज्वाइन करे।

मोबाइल से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं चर्चा।

ai se cartoon video banaye, mobile se cartoon video banaye.png
ai se cartoon video banaye, mobile se cartoon video banaye.png

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं। AI के आने से इंटरनेट का वर्ल्ड पूरी तरीके से चेंज हो चुका है। जहां पर लोग इंटरनेट इस्तेमाल करना नहीं जानते थे या फिर अच्छे से मिलता नहीं था। इंटरनेट वही आज की डेट में एक क्लिक से आप कार्टून जैसी वीडियो बना सकते हैं। अगर आपके पास भी कोई अच्छी स्केल नहीं है। तो आपके पास एक सुनहरा मौका है। कि आप Ai (Artificial Intelligence) की दुनिया में कदम रखें हमारी इस वेबसाइट को फॉलो करें नीचे दिए गए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें क्योंकि ऐसे और भी वेबसाइट टूल्स हम आपके साथ साझा करते रहते हैं ताकि आप सीखे और अपने जीवन में अपने काम में उसका उपयोग करें।

Ai se 3D image kaise banaye

दोस्तों 3D कार्टून जैसी वीडियो बनाने के लिए आपको पहले कुछ वेबसाइट बताऊंगा ताकि आप एक 3D इमेज जनरेट कर पाओ। उसके बाद कैसे उस इमेज का इस्तमाल कर के आप एक अच्छी कार्टून वीडियो बना सकते हो। फिर हम उसे पर चर्चा करेंगे एक एक स्टेप आपके साथ साझा करंगे ताकि आपको कोई प्रॉब्लम ना हो आशा करता हूं, आप पूरा आर्टिकल अच्छे से पढ़े।

Whatsapp Community ज्वाइन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
Telegram CommunityAi कम्युनिटी से जुड़े रहने के लिए अभी ज्वाइन करे।

दोस्तों सबसे पहले हम 3D इमेज बनाने के लिए जी वेबसाइट का उपयोग करेंगे वह वेबसाइट ये है leonardo इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने मनपसंद से 3D इमेज डाउनलोड कर लेनी है। वही मैं आपको बता देता हूं, एक अपनी तरफ से prompt दे देता हूं। आप अपनी स्टोरी के अकॉर्डिंग prompt लिख के डाउनलोड कर सकते हो।

Prompt:

Create a image where two youngster talking about Artificial Intelligence.
create a image where teenagers riding bicycle with friends with happy face and wear lower and demin jacket under shirt

इस तहरा से आप अपनी स्टोरी के अनुसार इमेज बना सकते हो। इस वेबसाइट से उसके बाद कुछ Prompt के उद्धहरण मैंने आपके साथ साझा कर दिए है और इस तहरा से आप अपनी स्टोरी के अकॉर्डिंग भी बना सकते हो। दोस्तों आप देख रहे हैं 3D इमेज बनाना कितना आसान हो चुका है। आज की तारीख में जिसके लिए हमें अच्छे-अच्छे डिजाइनर की आवश्यकता पड़ती थी। आज वह चीज हम कुछ ही सेकंड्स में कर पा रहे हैं। यह तो सिर्फ एक झलक दिखाई और अगली चीज में हम सीखेंगे की कैसे इस 3D इमेज से आप वीडियो भी बना सकते हैं

दोस्तों आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में और आने वाले कुछ सालों तक ऐसी चीज बहुत पॉपुलर रहेगी और जिनको यह आती होगी या फिर जिनको Ai Tool चलाना आता होगा। जिनको Prompt बनाने आते होंगे। उनकी बहुत डिमांड रहने वाली है, इसलिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं, जिस पर हम ऐसी जानकारी आपके साथ साझा करते रहते हैं नीचे दिए गए व्हाट्सएप टेलीग्राम को जरूर ज्वॉइन करें। अब अगला स्टेप आता है इस 3D इमेज के साथ हम वीडियो कैसे बनाये।

इमेज से वीडियो कैसे बनाये।

Whatsapp Community ज्वाइन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
Telegram CommunityAi कम्युनिटी से जुड़े रहने के लिए अभी ज्वाइन करे।

दोस्तों अभी तक हमने जो भी सीख वह था कि 3D इमेज कैसे जनरेट की जाती है। लेकिन अब हम सीखेंगे इमेज से वीडियो कैसे बनाई जाती है। अगर आपके पास एक नॉर्मल इमेज है। आप उसे इमेज को एक एनीमेशन दे सकते हो। जिसमें एक डिजाइनर को रखने में उसकी सैलरी देनी पड़ती है, उस काम निकलवाना पड़ता है। वही काम आप कुछ सेकंड्स में कर सकते हो।

इमेज से वीडियो कैसे बनाये।
इमेज से वीडियो कैसे बनाये।

जानेंगे कैसे, इसके लिए भी हमें वेबसाइट का प्रयोग करेंगे सबसे पहले आप कुछ वीडियो देखिए जो मैंने ऊपर आपको इमेज जनरेट करके दिखाई थी। उसी में से मैंने कुछ वीडियो बनाई है। पहले आपको देखी उसके नीचे आपको उसके बाद इनफार्मेशन दूंगा फिर आपको दो लिंक मिल जायेंगे जहां से आप 3D इमेज भी जनरेट कर सकते हो और एक अच्छी एनीमेशन के साथ वीडियो भी बना सकते हो

मोबाइल से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं
मोबाइल से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं
Whatsapp Community ज्वाइन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
Telegram CommunityAi कम्युनिटी से जुड़े रहने के लिए अभी ज्वाइन करे।

देखा कैसे सिर्फ एक क्लिक में पूरी वीडियो तैयार होगी। साथ ही स्क्रीनशॉट में साझा किए हैं। जहां पर स्टेप बाय स्टेप बताया है पहले जब आप साइन इन करोगे नीचे दिए गए लिंक से तब सबसे पहले आप इमेज जनरेट करोगे उसके बाद जब वीडियो में क्लिक करोगे। तो आपको फ्री क्रेडिट मिलेंगे जिससे आप कुछ वीडियो फ्री में बना सकते हैं। उसके बाद कुछ इस तरह की वीडियो आपके सामने आएगी आएगी जोकि मात्रा सिर्फ 1 मिनट से भी काम लेती है और आपकी वीडियो बनाकर तैयार हो जाती है।

दोस्तों देखा आपने कैसे एक पहले 3D इमेज जनरेट करी और उसे कैसे प्रो लेवल की एनीमेशन से वीडियो बनाई। यह बनाने में आपको टूल की अच्छे से नॉलेज होना प्रॉन्प्ट के बारे में अच्छे से पता होना और कैसे इन टूल्स को इस्तमाल करना है। वह पता होना बहुत जरूरी है, इससे आप आसानी से जॉब कर सकते हैं या फिर अपना इंस्टाग्राम पेज चला सकते हैं। जिससे आप प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं या फिर यूट्यूब पर दो-तीन मिनट की क्लिप इकट्ठी करके वीडियो बना सकते हैं। जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। आप लोग देख सकते हैं। कितने सारे रास्ते हमने आपके साथ साझा किया आशा करते हैं। आपने हमें व्हाट्सएप पर और टेलीग्राम पर ज्वाइन कर लिया होगा क्योंकि ऐसी जानकारी हम आपके साथ और भी साझा करते रहेंगे।

मोबाइल से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं

Ai se 3D image kaise banaye | Ai se cartoon video kaise banaye step by step process

  • स्टेप 1: 3D इमेज के लिए हमने leonardo वेबसाइट का इस्तामल किया (वेबसाइट का लिंक निचे है पहले धियान से समझे)?
  • स्टेप 2: जो भी आपकी स्टोर्य है, उससे जुड़ा हुआ Prompt डाले और Prompt सैंपल हमने आपके साथ साझा कर दिए है।
  • स्टेप 3: आपकी स्टोर्य के अनुसार जो इमेज आपको ठीक लाग रही है उसको डौन्लोड करे।
  • स्टेप 4: Ai se cartoon video kaise banaye
  • स्टेप 5: 3D इमेज से वीडियो कैसे बनाये निचे वीडियो के लिए वेबसाइट का लिंक है (वेबसाइट का लिंक निचे है पहले धियान से समझे)?
  • स्टेप 6: स्क्रीनशॉट के मधेयम से हमने आपको बताया है की कैसे इमेज को ड्राप करे वीडियो कुछ सेकण्ड्स में तैयार हो सकती है।

FAQ Ai se Video Kaise Banaye

Ai से कार्टून वीडियो बान सकता है ?

बिल्कुल जिहां दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके साथ एक एक स्टेप साझा किया है।

3D इमेज के लिए कौन सा वेबसाइट सबसे अच्छा है?

इस आर्टिकल में हमने आपके साथ दोनों वेबसाइट साझा करी है 3D इमेज के लिए leonardo और वीडियो एनीमेशन के लिए Vidu.

3D एनीमेशन वीडियो कैसे बनाएं एआई से?

पूरा प्रोसेस वेबसाइट को कैसे इस्तामल करना है और वीडियो एनीमेशन के लिए हमने Vidu वेबसाइट का इस्तामल लिया है।

Note: दोस्तों इस ब्लॉक के माध्यम से हमने आपके साथ साझा किया कि ai se cartoon video kaise banaye ना ही सिर्फ यह और भी तरीके बताएं कि आप वीडियो बना के कैसे उस पैसे और उसको मोनेटाइज कर सकते हैं यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो आप हमारी वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं वहां पर और भी आर्टिकल्स है जो आपको हेल्प करेंगे आपकी आई नॉलेज को इंप्रूव करेंगे साथ ही आप हमें व्हाट्सएप पर या फिर टेलीग्राम पर जरूर फॉलो करें क्योंकि वहां पर हम रेगुलर अपडेट देते रहते हैं हमारे और आर्टिकल वीडियो के साथ।

Leave a Comment